
कानपुर: 21वीं सदी पूरी तरह टेक्नोलाजी वाला है- पीएम मोदी
यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है। वो ये विश्वास करता है
कानपुर: प्रधानमंत्री आज यूपी के कानपुर जिले में आए है। पीएम मोदी आज आईआईटी कानपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां कहा, जीवन मे कंफर्ट को कभी मत चुनना,चैलेंज को चुनना। क्योंकि जीवन मे चैलेंज से ही सक्सेस मिलती है।
पीएम मोदी ने कहा आज आप अपने उज्ज्वल भविष्य की यात्रा शुरू कर रहे हैं। ये यात्रा शुभ हो, देश के लिए सफलताओं से भरी हो। मेरी आप सबसे यही कामना रहेगी। कौन भारतीय नहीं चाहेगा कि भारत की कंपनियां Global बनें। भारत के Product Global बनें।
जो IITs को जानता है। यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है। वो ये विश्वास करता है ये IIT के नौजवान जरूर करेंगे।
मैंने जो शेयरिंग ऑफ जॉय की बात की है। वो आपको बहुत कुछ याद भी दिला रहा है। सागर ढाबा,केरला कैफे की गपशप, यहां के कैम्पस रेस्टोरेंट का स्वाद। CCD की कॉफी, OAT पर काठी रोज्स, और एमटी पर चाय और जलेबी,टेककृति और अंतरँगनी भी आपको बहुत याद आने वाले हैं। जीवन इसी का नाम है। जगह बदलती है,लोग मिलते हैं,बिछड़ते हैं। लेकिन जीवन चलता रहता है। पीएम मोदी ने कहा, इसी को कहते हैं ‘चरैवेति चरैवेति चरैवेति’।