
Kempegowda Airport : 11 नवंबर को पीएम करेंगे बेंगलुरु के नए टर्मिनल का शुभारंभ, जानें कार्यक्रम से जुड़ी ख़ास बातें …
नेशनल डेस्क : 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 5000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के भव्य टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि, कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल T2 के शुभारंभ के बाद चेक इन और इमिग्रेशन काउंटरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट की यात्री हैंडलिंग क्षमता मौजूदा 2.5 करोड़ से बढ़कर 5-6 करोड़ हो जाएगी। वहीं इस नए टर्मिनल से देश के सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु की हवाई सुविधाओं में जबर्दस्त इजाफा होगा।
ये भी पढ़े :- यूपी में बेकाबू हुआ डेंगू, अबतक नौ हजार से अधिक मामले
बताया जा रहा है कि, टर्मिनल-2 को ‘गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु’ के यादगार स्वरूप में डिजाइन किया गया है। यहां पहुंचने पर यात्रियों को किसी बगीचे में टहलने जैसा अनुभव मिलेगा। यात्री 10,000 वर्गमीटर से ज्यादा की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से होकर गुजरेंगे। इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में ही तैयार किया गया है।