आज मनाया जा रहा है नेशनल सिनेमा डे, सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में देखिए फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क : आज नेशनल सिनेमा डे(national cinema day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लोगों को देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में फिल्में देखाने का फैसला लिया है। इससे पहले नेशनल सिनेमा दिवस 16 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाता था,लेकिन बाद में इसका दिन 23 सितंबर तक दिया गया। फिलहाल आपको बता दें कि आज के दिन आप सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म मात्र 75 रुपए में टिकट लेकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े :-अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगी माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’
आपको बता दें कि पहले राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने की तारीख पहले 16 सितंबर, 2022 को तय की गई थी, लेकिन फिर MIA ने इस तारीख को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया और अब कल देशभर में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। इस मौके पर दर्शकों को सिर्फ कल के दिन 75 रुपये में मूवी देखने को मौका मिलेगा। वहीं, आम दिनों में किसी भी एक खरीदने के लिए दर्शकों को 300 से लेकर 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं।
23 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे
MIA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि, नेशनल सिनेमा डे को पहले 16 सितंबर को मनाया जाना था लेकिन बहुत सारे स्टेकहोल्डर्स ने अनुरोध किया कि इस तारीख को आगे बढ़ाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस सेलिब्रेशन में भाग ले सकें। इस वजह से MIA ने 23 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने का फैसला किया है।