
प्रयागराज से संचालित सभी फ्लाइटों का समय अगले माह से बदल जाएगा। रविवार 30 अक्तूबर से एयरपोर्ट पर आने वाले सभी विमानों का आगमन-प्रस्थान बदले हुए समय से होगा।
इसलिए क्योंकि नागर विमानन महानिदेशालय यानि डीजीसीए के विंटर शेड्यूल 30 अक्तूबर से लागू किया जा रहा है। इस बार विंटर शेड्यूल में अभी किसी नई फ्लाइट के संचालन की समय सारिणी जारी नहीं की गई है।
30 अक्तूबर 22 से लागू होने वाली समय सारिणी
इंडिगो की समय सारिणी-
प्रयागराज-लखनऊ शाम 4.25-5.20 बजे
लखनऊ-प्रयागराज सुबह 8.35-9.25 बजे
प्रयागराज-दिल्ली दोपहर 3.35-5.05 बजे
दिल्ली-प्रयागराज दोपहर 1.35-3.05 बहे
प्रयागराज-मुंबई दोपहर 1.30-3.55 बजे
मुंबई-प्रयागराज सुबह 10.50-12.55 बजे
प्रयागराज-बंगलूरू शाम 4.00-6.30 बजे
बंगलूरू-प्रयागराज सुबह 8.15-10.40 बजे
प्रयागराज-पुणे सुबह 11.20-1.25 बजे
पुणे-प्रयागराज दोपहर 1.40-3.30 बजे
देहरादून-प्रयागराज दोपहर 12.00-1.40 बजे
प्रयागराज-इंदौर सुबह 10.15-12.15 बजे
इंदौर-प्रयागराज दोपहर 2.45-4.30 बजे
प्रयागराज-रायपुर शाम 4.50-6.30 बजे
रायपुर-प्रयागराज सुबह 8.10-9.55 बजे
प्रयागराज-भुवनेश्वर दोपहर 12.00-1.50 बजे
भुवनेश्वर-प्रयागराज सुबह 9.35-11.40 बजे
प्रयागराज-गोरखपुर दोपहर 2.00-2.55 बजे
गोरखपुर-प्रयागराज दोपहर 3.15-4.05 बजे
प्रयागराज-भोपाल सुबह 11.35-1.10 बजे
भोपाल-प्रयागराज सुबह 9.50-11.15 बजे
प्रयागराज-देहरादून सुबह 9.45-11.40 बजे
एलाइंस एयर की समय सारिणी
प्रयागराज-दिल्ली शाम 4.05-17.50 बजे
दिल्ली-प्रयागराज सुबह 9.50-11.35 बजे
प्रयागराज-बिलासपुर दोपहर 12.05-1.35 बजे
बिलासपुर-प्रयागराज दोपहर 2.05-3.35 बजे