
सर्दियों में स्किन ड्रायनेस की समस्याा खूब होती है। इस दौरान होंठों का फटना भी बहुत कॉमन समस्या है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट कई केमिकल से भरपूर होते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल से आपके लिप्स धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं घर में मौजूद चीजों की मदद से लिप बाम बनाने का तरीका। इस होममेड लिप केयर के रोजाना इस्तेमाल करने से आपको खूबसूरत और मुलायम होंठ मिलेंगे, तो चलिए जानते हैं चुकंदर लिप बाम बनाने का तरीका-
लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए – चुकंदर , नरियल का तेल, विटामिन ई तेल, पेट्रोलियम जेली
ये भी पढ़े :- पनीर से प्रतिदिन सेवन से दूर होगी कमजोरी, जानें कब और किस तरह से करना है डाईट में शामिल
कैसे बनाएं
– इसे बनाने के लिए एक चुकंदर को अच्छे से उबाल लें। फिर इस अच्छे से छील लें और ब्लेंड करें। आप चाहें तो चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
– अब चुकंदर को छान लें और इसका रस निकाल लें। इसमें नारियल का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करके कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें।
– फ्रिज से इसे निकालें और इसमें पेट्रोलियम जेली डालें और इसमें विटामिन ई तेल डालें। इसकी कंसिस्टेंसी आपको थोड़ी गाढ़ी रखनी है।
– अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे एक कंटेनर में रखें।