PoliticsTrending

MLC चुनाव: सपा ने घोषित किए 18 उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट….

समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से राजेश यादव, जौनपुर से मनोज कुमार,

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एमएलसी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। एकतरफ जहां बीजेपी सरकार बनाने और मंत्रिमंडल गठन को लेकर मंथन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से राजेश यादव, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश कुमार, पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव और आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव को टिकट दिया है।
इसके साथ ही, गोरखपुर-महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी, जालौन, ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह साजन को प्रत्याशी बनाया है। बस्ती से सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव को टिकट और रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को टिकट दिया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को कई जगहों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी। जिसमें प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र और देवरिया-कुशीनगर के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र वासुदेव यादव को जबकि देवरिया-कुशीनगर से डॉ. कफील खान को टिकट दिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: