TrendingUttar Pradesh

सीएम योगी ने रामपुर को दी 72 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

रामपुर के लोगों के साथ गलत करने वाले नतीजा भी भुगत रहे हैं

रामपुर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामपुर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों के बारे में जानकारी हासिल की और इसके बाद फिजिकल कॉलेज के मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने 72 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड की सीमा पर बिलासपुर में इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा, जिससे हम रामपुर में निवेश का माहौल बनाएंगे। उन्‍होंने बिना नाम लिए आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुरी चाकू गलत हाथों में था। हमने रामपुरी चाकू से लोगों को सुरक्षा देकर उनको भयमुक्त बनाया।

रामलीला मैदान से राहुल गांधी BJP पर हमला, कहा- देश को बांटते हैं बीजेपी और आरएसएस के नेता

विकास की दौड़ में पिछड़ गया था रामपुर

सूबे के मुखिया ने कहा, रामपुर के लोगों के साथ गलत करने वाले नतीजा भी भुगत रहे हैं। रामपुर में पहले विकास की योजनाएं व्यक्ति केंद्रित हुआ करती थीं, इस कारण रामपुर विकास की दौड़ में पिछड़ गया था।

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिजनौर दौरे पर दूसरे दिन महात्मा विदुर सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान डाक बंगले में उन्‍होंने पौधारोपण भी किया। इसके बाद सीएम योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: