MP: खंगार समाज की शान कभी जाने नहीं दूंगा- CM शिवराज
वह अद्भुत योद्धा थे जब मोहम्मद तुगलक ने गढ़कुंडार पर आक्रमण किया तो उन्होंने उसके दांत खट्टे किए थे।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन वाले अवतार की चर्चा जमकर हो रही है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की चर्चा जब तक 30 दिखाई पड़ती हो वैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर से अपना एक्शन दिखा कर दोबारा चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। इतना ही नहीं अब शिवराज सिंह चौहान का एक्शन मध्य प्रदेश से बाहर निकल कर देश के हिंदी पट्टी राज्यों के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों में भी चर्चा का केंद्र बन चुका है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुखिया चौहान ने निवाड़ी जिले के गढ़ कुंडार महोत्सव पहुंचकर मंच से ऐलान करते हुए कहा कि निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपना नायक कतार दिखाते हुए कहा कि यहां के कलेक्टर की मुझे कई शिकायतें मिली हैं इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाली जिले के कलेक्टर को हटाता हूं साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी में महोत्सव के दौरान जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले महाराजा खेत सिंह खंगार के चरणों में शीश झुकाता हूं। वह अद्भुत योद्धा थे जब मोहम्मद तुगलक ने गढ़कुंडार पर आक्रमण किया तो उन्होंने उसके दांत खट्टे किए थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे अखिलेश, कहा- पिछड़ों से सौतेला व्यवहार करती है BJP
पगली से बड़ा कोई सम्मान नहीं – सीएम
प्रदेश के सबसे छोटे जिले में पहुंचने के बाद हुए स्वागत सत्कार प्रभावी बोर होते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि पगली से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं खंगार समाज को विश्वास दिलाता हूं कि इस पकड़ी का मान, आपका सम्मान और खंगार समाज किसान कभी जाने नहीं दूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो यह मुकुट पहनाकर मेरा सम्मान किया है यह सम्मान स्वीकार करने के बाद में इसे खंगार समाज को वेट करना चाहता हूं। जब गरीब बेटियों की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी होगी तो इस मुकुट से बिछिया बनाकर उन बेटियों को उंगली में पहना देना खंगार समाज के साथ के कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराजा खेत सिंह की जयंती के दिन खंगार समाज के शासकीय कर्मचारियों को अवकाश प्रदान किया जाएगा ताकि समारोह में भाग ले सकें।