
एमपी बोर्ड एग्जाम : क्या हो जाएंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द ?
MP board exam : कोरोना वायरस संक्रमण ने कई कामों के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी गहरी चोट डाली है आपको बता दें कि बढ़ते संक्रमण के कारण जहां बच्चों की पढ़ाई होता तो नुकसान हुआ ही हुआ साथ ही परीक्षाओं का भी नुकसान हो रहा है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जून में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर सोमवार 26 अप्रैल को विशेष बैठक आयोजित की गई है।

बैठक के दौरान इस बात का फैसला हो सकता है कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षाओं ( MP board exam ) को रद्द कर दिया जाए राज्य में तेजी से बिगड़ रहे कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी यह कदम उठा सकते हैं।
किन बातों पर होगी चर्चा
बैठक के दौरान परीक्षाओं की तारीखों पैटर्न और मोड पर निर्णय किया जा सकता है माना जा रहा है कि राज्य में सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही फैसला लिया जाएगा मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं यानी हाईस्कूल परीक्षा 2021 को रद्द किए जाने और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के साथ साथ डेट शीट और एग्जाम पैटर्न पर भी निर्णय लिया जा सकता है।