MP: कूनो में एक और चीते की गई जान, मादा चीता टिबलिसी ने तोड़ा दम
कूनो नेशनल पार्क में अब तक नौ चीतों की हो चुकी है मौत
श्योपुर: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की भी मौत हो गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया कि धात्री बुधवार सुबह मृत पाई गई। मौत का कारण पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बता दें कि 26 मार्च से अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो में हुआ था।
इसके पहले कूनो प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए 14 चीते (सात नर, छह मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो और नामीबिया के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स लगातार उनका हेल्थ चेकअप कर रहे हैं। इनके अलावा खुले जंगल में घूम रहीं दो मादा चीता पर भी निगरानी रखी जा रही है। उनको बाड़े में लाने की कोशिश जारी है।
खुले जंगल में घूम रही थी टिबलिसी
बताया गया कि इन दोनों में से एक मादा चीता टिबलिसी आज सुबह मृत पाई गई। टिबलिसी कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रही थी। उसे हेल्थ चेकअप के लिए लाया जाना था, लेकिन बीते 10 दिनों से वन विभाग की टीम उसे तलाश रही थी।