India - WorldTrending

लीबिया में तूफान-बाढ़ से पांच हजार से ज्‍यादा मौतें, 15 हजार लोग लापता

दो डैम टूटने से डेर्ना शहर तबाह, जगह-जगह मिल रहे शव 

डेनियल तूफान और बाढ़ ने अफ्रीकी देश लीबिया में भयंकर तबाही मचाई है। तूफान के बाद 10 हजार आबादी वाले डेर्ना शहर के पास दो डैम टूट गए, जिससे पूरा शहर तबाह हो गया है।

लीबिया में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 हजार से अधिक लोग लापता हैं। सिर्फ 700 शव ऐसे हैं, जिनकी शिनाख्त हो सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे 123 सैनिकों के बारे में भी पता नहीं चल रहा है। यही कारण है कि अब फौज भी बेबस नजर आ रही है। देश में मौजूद चुनिंदा एयरपोर्ट्स भी इस लायक नहीं बचे हैं कि वहां कोई हैवी या कार्गो एयरक्राफ्ट लैंड कर सके। जिस कारण यहां मदद पहुंचाना भी मुश्किल हो रही है।

पानी में तैरते नजर आ रहे शव

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि कई क्षेत्रों में पानी में शव तैरते नजर आ रहे हैं। कई घरों में शव सड़ चुके हैं। अल जजीरा के अनुसार, पोर्ट सिटी डेर्ना के पास दो डैम थे, जो तूफान और बाढ़ से टूट गए। इनमें से एक डैम की हाइट 230 फीट थी। सबसे पहले यही डैम तबाह हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन डैम्स की 2002 से देखरेख नहीं हुई थी। यहां हालात इस कदर खराब हैं कि मृतकों को दफनाने तक की जगह नहीं बची।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: