
खुशखबरी ! उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर नई योजना, अब से शुगर-बीपी जैसी जानलेवा बीमारियों की घर बैठे होगी फ्री जांच
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने जनता को बड़ी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए बेहतरीन पहल की शुरुआत की हैं। जिसके लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) अब से घर – घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगे। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से एक सीएचओ को दस गांवों की जिम्मेदारी दी जा रही है। वही शुगर, बीपी, मोतियाबिंद, कैंसर सहित तमाम बीमारियों की पहचान कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- आज लखनऊ पहुंचेगी हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी, सीएम योगी करेंगे रिसीव
इसकी जानकारी देते हुए बताया गया हैं की, ”गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल या हायर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था की जा रही है। पूरे राज्य में कुल एक हजार के करीब सीएचओ की निगरानी में यह कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 664 सीएचओ का चयन हाल ही में किया गया है। अब इन सीएचओ को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में तैनात देने के बाद स्क्रीनिंग का काम शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार एनएचएम के तहत गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रही है और इसी के तहत राज्य में अब घर-घर जाकर बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।”
गैर संचारी रोगों की पहचान के लिए सीएचओ के नेतृत्व में टीम घर घर जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेगी। इसके लिए 664 सीएचओ का चयन कर लिया गया है। एक सीएचओ को 10 गांवों की जिम्मेदारी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री