India - WorldTrending
हरियाणा पुलिस की हिरासत में मोनू मानेसर, आठ महीने से था फरार
राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी, नासिर-जुनैद को भिवानी में जिंदा जलाने का आरोप
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को मोनू मानेसर को मानेसर सेक्टर-1 से हिरासत में ले लिया है। मोनू मानेसर पर भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनू को राजस्थान पुलिस के हवाले किया जाएगा। वह पिछले आठ महीने से फरार था।
हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी, 2023 को बोलेरो गाड़ी में दो जले हुए शव मिले थे। जांच में पता चला था कि ये शव राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर के थे। हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर उनकी हत्या का आरोप लगा। इनमें सबसे चर्चित नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था।