मॉनसून सत्र: सदन के दूसरे दिन भी विपक्ष की तरफ से हो सकता है जमकर हंगामा, जानें मॉनसून सत्र से भी पल-पल की खबर
नई दिल्ली। आज संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों द्वारा जमकर हंगामा करने की संभावना है। कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के साथ ही पेगासस जासूसी प्रकरण के मुद्दे पर कार्यवाही में विपक्षी दलों द्वारा बाधा भी डाली जा सकती है। वहीं, इसके चलते कई विपक्षी सांसदों ने संसद को स्थगित करने का प्रस्ताव भी दिया है।
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को संसद का मानसून सत्र की शुरुआत हुई। मानसून सत्र की शुरुआत में ही विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई। पेगासस फोन हैकिंग मामले को लेकर विपक्ष सत्र के पहले दिन से ही हमलावर है। इस पूरे मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति की मांग रखी है।
ये भी पढ़े :-वूमेन मिलिट्री पुलिस में 100 सोल्जर के पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे होगा अप्लाई
जानें कैसा होगा मानसून सत्र के दूसरे दिन का हाल
– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज संसद पहुंचे।
– विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोइ ने पेगासस जासूसी प्रकरण के विषय पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
– कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और नेता एलामरम करीम ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के द्वारा जासूसी प्रकरण पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।
– सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ पर अपना बयान देंगे। बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर फ्लोर रणनीति तैयार करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे।