
लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। वहीं अब पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव आज मंगलवार को इलाहाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव सुबह 11:15 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद करछना विधानसभा कार्यक्रम में कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करने के लिए जाएंगे।।वहीँ दूसरी तरफ अखिलेश यादव आज सिराथू से चुनाव लड़ रही पल्लवी पटेल के लिए जनसभा क्र जनता से वोट मांगेंगे |
गौरतलब है कि, पांचवें चरण में 10 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। वहीं उससे पहले चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। जिसके लिए बीते सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया है।