पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के लिए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिए ये निर्देश
लखनऊ: दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने निर्देश दिए हैं कि पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को समय से छात्रवृत्ति देने के लिए समाज कल्याण विभाग से सामंजस्य स्थापित किया जाए। शादी अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध परीक्षण सुनिश्चित करायें, जिससे कि पात्र लोगों को अनुदान की राशि उनके खातों में समय से पहुंच सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यागंजनों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय से दिया जाये। दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये और अनुबंध की समय सीमा में ही कार्य को पूर्ण किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सीधे लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है, इसलिए लोगों से अच्छा तालमेल और व्यवहार रखें, जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी मिल सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा एवं आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।