
दीपावली पर 10 बजे तक ही रहेगी मेट्रो सुविधा, डीएमआरसी ने दी ये जानकारी
दिल्ली। दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो ने अपने रूटीन मे बदलाव किये जाने का फैसला किया है। डीएमआरसी ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। चार नवम्बर को दिवाली के अवसर पर ग्रीन लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों के टर्मिनल पर अंतिम मेट्रो सेवा सिर्फ रात 10 बजे तक ही रहेगी।
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
दीपावली के अवसर पर बाजारों में काफी भीड़ देंखने को मिल रही हैं । इस भीड़ में लोग कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। वे न तो मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन कर रहे है।
सीएम ने की कोरोंना नियमो का पालन करने की अपील
दीपावली पर बाजारों में बढ़ती भीड़ के संग उड़ती कोरोना नियमों की धज्जियां को देखते हुए , दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कोरोना नियमो का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग बाजार में कोरोना से बचाव किए बिना जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील करते हुए याद दिलाया कि पिछले साल इसी समय लोग बाहर निकलकर शॉपिंग कर रहे थे, जिसके बाद हालात बिगड़े। इस बार कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो।