
दिल्ली : राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की एक इमारत में भयंकर आग लगने की वजह से स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया. आग काफी भयंकर थी, देखते – देखते उसने इमारत के काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आग की घटना न्यू अशोक नगर इलाके में हुई है, यहां एक 4 मंजिला इमारत में भीषण आग भभकी है। न्यू अशोक नगर में इमारत में जिस वक्त आग लगी, उस दौरान लोग वहां थे, ऐसे में इमारत में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है। हालांकि, आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित कर दिया है।
दोपहर 3:34 बजे पर हमें जानकारी मिली कि एक मकान में आग लग गई है और कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं। हमने करीब 12 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है, किसी को चोट नहीं लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। पहली मंजिल पर ज्यादा आग लगी थी:
फिरोज खान स्टेशन ऑफिसर, दिल्ली फायर सर्विस