
UP: योगी की कैबिनेट मीटिंग आज, इन मुद्दों को लेकर होंगे फैसले
तीन दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमे शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग, ग्रह विभाग जुड़े फैसले होंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फरवरी 10 से 12 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर योगी सरकार ने सरकारी आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है। तीन दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमे शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग, ग्रह विभाग जुड़े फैसले होंगे। इसके अलावा निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव भी आएंगे।
बता दें कि इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री बुलाये गए। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई जाएगी। वही बैठक में कई बड़े विभागों से जुड़े फैसले लिए जाएंगे।
वाराणसी में योगी सरकार बनाएगी संत रविदास का म्यूजियम, ग्राफिक्स के जरिए होंगे दर्शन
योगी सरकार के इस कैबिनेट मीटिंग में 36 बड़े एजेंटों को लेकर बातचीत की जाएगी जिनमें कई विभागों से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे।