India Rise Special

Uttarakhand : स्वास्थ्य मंत्री रावत ने किया बड़ा ऐलान, पर्वतीय इलाकों में तैनात डॉक्टरों को मिलेगा भत्ता

देहरादून : उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह ने जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में पीपीपी मोड पर संचालित कार्डियक यूनिट (मेडिट्रीना हास्पिटल) के उद्घाटन के मौके पर बड़ा ऐलान किया हैं। जिसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में तैनात डॉक्टरों को भी मेडिकल कालेजों में तैनात फैकल्टी की ही तरह पर्वतीय भत्ता दिया जाएगा। आपकों बता दे, अभी पर्वतीय मेडिकल कालेजों में सेवाएं देने वाली फैकल्टी को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता मिलता है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ (पीएमएचएस) मेडिकल फैकल्टी के समान भत्ते की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़े :- वाराणसी में योगी सरकार बनाएगी संत रविदास का म्यूजियम, ग्राफिक्स के जरिए होंगे दर्शन

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के दिए संकेत

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा की,  ”विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को देखते हुए इनकी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के भी संकेत दिए। इसे 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाएगा। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि सेवानिवृत्ति की आयु सीमा ऐच्छिक होगी और इस पर अंतिम निर्णय चिकित्सकों से रायशुमारी के बाद ही लिया जाएगा।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ”दून की तर्ज पर जल्द ही हल्द्वानी व श्रीनगर में भी पीपीपी मोड पर कार्डियक यूनिट संचालित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए भी जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 तक प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या सरप्लस में होगी।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: