
स्पोर्ट्स डेस्क : महिला टी20 एशिया कप(Women’s T20 Asia Cup) गुरूवार को खेले जा रहे भारत बनाम थाईलैंड मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 74 रनों के बड़े अंतर से थाईलैंड को हरा दिया है। यह सेमीफाइनल मुकाबला सिलहट में खेले गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।