
सर्दियों में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ना तो स्किन खिल पाती है और ना ही चमक पाती है। नाखून से बनी हल्की लकीर भी सफेद चॉक की तरह मालूम पड़ती है। वहीं बता दें कि ऐसी स्किन पर मॉश्चयाइजर भी काम नहीं करता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीज जिससे आपकी स्किन एक दम चमकना शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- बढ़ते शुगर लेवल से हैं परेशान तो दिन में खाएं बस ये एक टेस्टी चीज, मिलेगा जबरदस्त फायदा
बादाम का तेल
बादाम के तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। नहाने के बाद अगर आप इस तेल से अपने शरीर की मालिश करेंगे तो ये शरीर से आपका सारा रूखापन निकाल देगा। आप बादाम के तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर भी इसे स्क्रब के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल
स्किन को नमी देने के लिए ऑलिव ऑयल सबसे बेस्ट है। कटी फटी स्किन हो या डल स्किन हो ये किसी भी स्किन को रिपेयर करने का काम करती है।
ये भी पढ़े :- बेदाग-निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत त्वचा ..
नारियल का तेल
नारियल का तेल सर्दियों में अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। ये स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। इसमें एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरिल गुण भी पाए जाते हैं। जो स्किन से होने वाली किसी की परेशानी को झट से दूर करता है।