
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा की 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। मैं लिस्ट में कासगंज से लेकर लखनऊ कानपुर सीतापुर जैसी सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बसपा सपा कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों देवर से प्रत्याशियों की सूची लगातार जारी की जा रही है | वहीं समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को भी प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी 91 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की।