
India Rise Special
राजस्थान में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युवक को मिली ये सजा, 48 घण्टे के अंदर हुई थी गिरफ्तारी
राजसमंद। राजस्थान के जिले राजसमंद में बीते बृहस्पतिवार को एक 10 साल की बच्ची से रेप के मामले में आरोपी 24 वर्षीय युवक को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुना दी है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाथेर ने इस मामले को बताते हुए कहा कि, इस मामले में आरोप पत्र सात दिन के अंदर दाखिल किया गया है और ट्रायल 21 दिन में पूरा हो गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल , 27 सितंबर को बच्ची स्कूल से लौट रही थी। जब आरोपी संतोष भील ने उस बच्ची को किडनैप कर लिया। इसके बाद आरोपी बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने समय रहते आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को वारदात के 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था और आरोप पत्र 4 अक्टूबर को दाखिल किया गया था।