
India Rise SpecialTrendingUttar Pradesh
आग का कहर, मेडिकल कालेज में लगी आग
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बहराइच: मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक कक्ष में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कमरे से धुआं उठता देखकर मरीज और तीमारदार इधर-उदर भागने लगे। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय संचालित है। जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष संख्या 23 में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक रूम में धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।