
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सातों चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। वहीं, अलग-अलग एग्जिट पोल को लेकर कमोबेश समान कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी सरकार को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है।
वहीं, इसके विरोध और पक्ष का कोरस शुरू हो चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कंट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे।
यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश
ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बयान देते हुए कहा कि EVM पर सवाल उठाकर अखिलेश यादव अपनी हार को स्वीकार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।