
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आया सामने, मूर्म ने हासिल किये 540 वोट, जानिए सिन्हा की क्या है स्थिति?
दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव परिणाम(presidential election results) का पहला रुझान सामने आया है. जिसमें एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में आगे चल रही हैं. राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी(PC Modi) ने परिणामों के रुझान की जानकारी देते हुए बताया कि, ”सांसदों के वोटों की गिनती हुई है. द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) को 540 सांसदों ने वोट दिया जिसका मूल्य 378000 है. यशवंत सिन्हा(Yashwant Sinha) को 208 सांसदों का वोट मिला जिसका मूल्य 145600 है. कुल 748 वोट पड़े हैं, जिनका मूल्य 523600 है”.
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव परिणाम से पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मूर्म को दी शुभकामनाएं, कही ये बात
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि, ”कुल 15 वोट अवैध थे. ये संसद (वोट) के आंकड़े हैं. देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए 31 स्थानों पर मतदान 18 जुलाई को हुआ था. राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे. इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते. नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा”.