Madhya Pradesh: छतरपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौके पर मौत
Madhya Pradesh: रविवार रात करीब नौ बजे मध्य प्रदेश के जिले के बिजावर अनुभाग के तहत दमोतीपुरा तिग्गड्डा के पास ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौकें पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ड्रायवर ट्रक लेकर भागा जरूर, लेकिन पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जानकारी के अनुसार जमुनिया पुरवा थाना पीपट के 20 साल के रवि पिता जीवन कुशवाह, 25 वर्षीय हरचरण पिता बंदी कुशवाह व अशोक पिता मोहन कुशवाह रविवार रात किसी काम से बाइक से जा रहे थे। जब वे दमौतीपुरा के तिगड्डा के पास पहुंचे तो ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चूंकि घटना रात करीब 9 बजे घटी इसलिए काफी देर तक शव सड़क पर पड़े रहे। जब सड़क से लोग गुजरे तो पुलिस को सूचना दी।
हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बाद में उनके मोबाइल व उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त हुई और उनके परिजनो को सूचना दी गई।
शवों को बिजावर पीएम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद बाइक को कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि ड्रायवर भागने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस ड्रायवर को भी तलाश रही है।
यह भी पढे़ं : भोपाल एम्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा, फेफड़ों में ही नहीं शरीर के दूसरे अंगों पर भी पड़ता है कोरोना का असर