
Madhya Pradesh: शिवपुरी के एक सरकारी स्कूल को बना डाला आटा चक्की की दुकान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पटपुरा स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के बजाय गांव के एक दबंग व्यक्ति की आटा चक्की चलती पाई गई और यहां तैनात सभी शिक्षक और छात्र स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। मामला मंगलवार को तब सामने आया जब जिला शिक्षा विभाग की योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं। शिवपुरी के जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को पटपुरा के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्रीनिवास भार्गव को निलंबित कर दिया, एक स्कूली शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जब अवस्थी ने स्कूल में क्लास लेने की बजाय गांव में एक दबंग व्यक्ति को आटा चक्की चलाते देखा और यहां तैनात सभी छात्र गायब हैं तो उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पूछने पर ग्रामीणों ने कहा कि यहां शिक्षक कम ही आते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा, “योजना अधिकारी ने निरीक्षण रिपोर्ट दी थी कि स्कूल में शिक्षक नहीं हैं और आटा चक्की चल रही है। शिक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिया गया है और जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गयी है।