Career

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करेगा लखनऊ विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक मानव संसाधन के रूप में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकते है। जिनके प्रयास से समाज के

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अनूप कुमार भारतीय ने असीम अरुण (मंत्री, समाज कल्याण विभाग) से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने अपनी इच्छा जाहिर की कि किस तरह से समाज कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश) तथा समाज कार्य विभाग (लखनऊ विश्वविद्यालय) एक साथ मिलकर प्रदेश के विकास में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें समाज के दुर्बल और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान तथा युवाओं एवं विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय शिक्षा के केंद्र के साथ शोध एवं प्रशिक्षण का भी केंद्र है। आज के समय की मांग के अनुसार नए आविष्कार व नवप्रवर्तन की जरुरत है।

उन्होंने कहा, इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक मानव संसाधन के रूप में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकते है। जिनके प्रयास से समाज के लोगों के जीवन को बेहतर किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से सीधे समाज से जोड़ा जा सकता है।

यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सामाजिक प्रभावों को जानने के साथ आम लोगों तक इसकी पहुंच हो सके, इसको बताने की जरुरत है। जिससे उक्त लाभ सभी लोगों को मिल सके। तभी कल्याणकारी राज्य के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। इसके लिये हमें मिलकर के काम करने की जरुरत है। प्रोफेसर अनूप कुमार भारतीय ने कहा की समाज कार्य विभाग सदैव आपके साथ है। जिसका परिणाम जल्दी ही हम लोगों के समक्ष आएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: