TrendingUttar Pradesh

Lucknow News: फ्लैट में दारू पार्टी और छात्रा को लगी गोली, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

चिनहट स्थित दयाल रेजीडेंसी में BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा की गोली लगने से मौत  

लखनऊ: राजधानी में बीबीडी यूनिवर्सिटी की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार देर रात चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में दारू पार्टी हुई। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली, जो छात्रा निष्ठा तिवारी को लगी। गंभीर हालत में उसे उसके दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार, लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर दोस्त मौके से भाग गय।

वहीं, डॉक्टर ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे अस्‍पताल के स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे निष्‍ठा के पिता ने चिनहट थाने में दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार भी कर लिया है।

B.Com ऑनर्स की छात्रा थी निष्‍ठा, पिता बैंक मैनेजर

हरदोई सदर कोतवाली के रहने वाले यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, बीबीडी हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराये पर रहने लगी थी। बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची। यहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी कि इसी दौरान गोली लगने से निष्‍ठा की मौत हो गई।

किचन में पाई गईं दारू की बोतलें

पुलिस जांच में सामने आया कि निष्‍ठा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। इसमें आदित्य पाठक किराये पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें भी पाई गई हैं। इससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से निष्‍ठा की मौत हो गई। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए।

वहीं, निष्‍ठा के पिता संतोष तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसकी हत्या की गई है। पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची? इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।

हत्‍या के कारणों के बारे में की जा रही जानकारी

इस मामले में ADCP पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि छात्रा की गोली लगने से मौत हुई है। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी आदित्य पाठक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज की किया गया है। आरोपी आदित्य से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजहों के बारे में जानकारी की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: