
स्वतंत्रता दिवस पर 3 करोड़ घरों तक पहुंचेगी ‘योगी की पाती’
प्रदेश के 3 करोड़ परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी संदेश देंगे।
- ‘योगी की पाती’ हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर पहुंचेगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की 75 वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार की ओर से आम जनमानस को जोड़ने की तैयारियां भी की गई है। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ओर से भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी वासियों को खास संदेश मिलेगा। ‘योगी की पाती’ के नाम से प्रदेश के 3 करोड़ परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी संदेश देंगे।
सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा कल, जनसभा को करेंगे संबोधित
क्या है ‘योगी की पाती’
बता दें ‘योगी की पाती’ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत, हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर पहुंचेगी। इसके तहत 3 करोड़ निवासियों तक पत्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। पत्र को पहुंचाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पत्र के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश की आम जनता को संदेश देंगे। वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के नियमों में बदलाव भी किया है। इसके तहत देश के नागरिक रात में भी झंडा फहरा सकेंगे।