
राजस्थान बोर्ड ने REET परीक्षाओं को किया स्थगित, देखें पूरा नोटिफिकेशन
रीट की परीक्षाओं को लेकर काफी असमंजस की स्थिति से छात्र गुजर रहे थे क्योंकि कई खबरें सामने आ रही थी कि पेपर जल्द स्थगित हो सकते हैं, तो कहीं सुनने मिल रहा था कि पेपर कराए जाएंगे। हालांकि अब राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई ने रीट की परीक्षाओं को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। हालांकि अब यह परीक्षा कब होगी इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी ।
आपको बता दें कि 20 जून को होने वाली परीक्षाओं के लिए फिलहाल एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे सरकार भी पिछले कई दिनों से नहीं परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही थी लेकिन गुरुवार को इसे हटाने का आधिकारिक ऐलान बोर्ड द्वारा कर दिया गया आरबीआई ने रीट की अधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर इस संबंध में एक कंपलीट नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़े : राजस्थान : अंबेडकर के पोस्टर पर हुआ विवाद, दलित की पीट-पीटकर हत्या

क्या है नोटिस ?
राजस्थान बोर्ड ने नोटिस में कहा है, ‘रीट 2021 परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। जिसे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वंचित रहे अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए बदल कर अगली तिथि 20 जून 2021 की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी। क्योंकि अब 20 जून 2021 की परीक्षा भी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित की जा चुकी है।