जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, चट्टान से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक; चार लोगों की मौत
रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में मंगलवार को एक हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एक ट्रक के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से हुआ। ट्रक जम्मू की ओर जा रहा था कि अचानक बगल की पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान उस पर गिरी। ड्राइवर ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया और खाई में लेकर गिर गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर चार शव बाहर निकाले।
इस हादसे में मरने वालों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक में छह मवेशियों को जीविका ले जाया जा रहा था, लेकिन वे सभी हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए SDH बनिहाल में भेजा गया है। रामबन उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर राहत-बचाव का कार्य जारी है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उधर, जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार किश्तवाड़ी, बनिहाल और पाथेर में भूस्खलन होने से हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि कहीं भी जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस की सलाह लें। बता दें कि यह हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है, इसलिए जल्द ही यहां यातायात शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।