TrendingUttar Pradesh
गांव-गांव होगी बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग, जानिए क्या है प्लान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सरकार अलर्ट मोड पर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब कोविड की तर्ज पर डेंगू और मलेरिया को रोकने की तैयारी में है। दरअसल, सरकार बुखार से पीड़ित लोगों की सक्रीनिंग करवाएगी। जिस गांव में डेंगू के दो मरीज मिलेंगे वहां पूरे गांव की जांच होगी। यानी बुखार से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को इसके लिए निर्देशित भी कर दिया है। डेंगू और मलेरिया के मरीजों का शत प्रतिशत पंजीकरण भी कराया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक, मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। बारिश और गर्मी लोगों की बढ़ा रहा मुसीबत।