EntertainmentTrending

भोजपुरी अभिनेत्री सहर अफशा फ़िल्मी दुनिया को अलविदा, जानिए क्या है वजह ?

एंटरटेनमेंट डेस्क : ऐसा पहली बार नहीं है जब सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों ने इस्लाम के लिए अपने करियर को अलविदा कह दिया हो। सना खान और जायरा वसीम जैसी लोकप्रिय अभिनेत्रियों के नाम इसमें शामिल है।

वहीं अब भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री सहर अफशा(Sahar Afsha)ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि, उन्होंने शोबिज की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस पोस्ट से फैंस हैरान है। सहर अफशा ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की बात फैंस तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस नोट को उन्होंने तीन अलग-अलग भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में शेयर किया है।

ये भी पढ़े :- नहीं रहे अभिनेता अरुण बाली , लम्बी बीमारी के बाद निधन

अफशा ने लिखा, ‘मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’

 

वहीं सहर अफशा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और इस पर सहर के कई फैंस ने कमेंट भी किया है। इन सबके बीच, सहर अफशा के इस फैसले पर सना खान ने खुशी जताई है। उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘माशाअल्लाह मेरी बहन मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हें हर कदम पर इस्तेकमाह दे। तुम और भी लोगों को प्रेरित करो और इंसानियत के लिए जरिया ए खेर बनो।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: