
Trending
CM पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के पैर धुलकर किया स्वागत
कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में हमारे शिव भक्त आए हुए हैं। इस अवसर पर हम सभी शिव भक्तों का स्वागत करते हैं।
उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया इस दौरान उन्होंने यातायात की स्थिति का जायजा लिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में दाम कोठी के निकट गंगा घाट पर कांवड़ियों के स्वागत में हिस्सा लिया जहां उन्होंने कावड़ियों के पैर दूर कर उनका स्वागत किया। कावड़ियों के पैर धूल का स्वागत करने के पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में हमारे शिव भक्त आए हुए हैं। इस अवसर पर हम सभी शिव भक्तों का स्वागत करते हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के चलते 2 साल बाद यात्रा शुरू हुई है। और यह यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो रही है यात्रा सुचारू रूप से चले इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने बजट का भी प्रावधान किया है सरकार ने बजट का भी प्रावधान किया है।