Trending

जानें कौन है जगदानंद जिस पर बाप- बेटे ने जताया भरोसा…..

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बनाए रखने का फैसला लिया है।

जगदानंद सिंह लालू-तेजस्वी दोनों के काफी करीबी हैं

जगदानंद सिंह का प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ये दूसरा कार्यकाल होगा

पटना: आरजेडी में फिलहाल सांगठनिक चुनाव का दौर चल रहा है| पार्टी के जिला अध्यक्षों के चुनाव की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और दोपहर को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन भी हुआ इस पद के लिए सिर्फ पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही नामांकन किया इससे साफ हो गया है कि एक बार फिर आरजेडी की कमान जगदानंद सिंह के ही हाथ में होगी। दरअसल लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बनाए रखने का फैसला लिया है।

उत्तराखंड : भारत-नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर बनने वाले पुल का सीएम धामी ने किया शिलान्यास

इसके लिए कई नामों की चर्चा बीते कई दिनों से जोरों पर थी माना जा रहा था कि इस बार अति पिछड़े को लालू प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष बना सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लालू प्रसाद यादव भी चाहते थे कि पार्टी की कमान जगदानंद सिंह को ही मिले।

जगदानंद सिंह कहते हैं मेरा मन नहीं पता लेकिन शरीर ठंडा होने या बाद प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के संदर्भ में पूछे गए सवाल के संदर्भ में कहीं। शब्दों में यह भी कहा कि मैंने कभी कमान नहीं मांगी और ना ही मैं किसी कमान से भागता हूं हमारे नेता का जो निर्णय हुआ है उसे मैं पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि संगठन चलाना कठिन काम है नया काम 3 सालों से कर रहा हूं और अब आगे भी करता रहूंगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: