जानें ट्रांसजेंडर को लेकर क्या बोले ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक …
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ नकारात्मक जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली: भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन पीएम बने अभी एक ही दिन बीता है, लेकिन अब उनके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है।
दरअसल, सुनक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ नकारात्मक जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 25 अगस्त का है, इसे टॉक टीवी ने एक साक्षात्कार के दौरान रिकॉर्ड किया था।
Chitragupta Puja 2022: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी भगवान चित्रगुप्त के पूजन-दिवस की शुभकामनाएं
तब सुनक प्रधानमंत्री बनने की रेस में थे। इस दौरान सुनक से पूछा गया कि, क्या ट्रांसवुमन एक महिला है? इसके जवाब में सुनक कहते हैं नहीं वह ट्रांसवुमन को महिला नहीं मानते। इस वीडियो के वायरल होने से पहले सुनक का रुख LGBT समुदाय के लिए काफी सकारात्मक था। उन्होंने कहा था कि, ट्रांस लोगों के खिलाफ पूर्वाग्रह गलत है।” LGBT+ कंजर्वेटिव उन्हें “लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांस-कंजर्वेटिव कहते हैं और उनका समर्थन करते हैं।