जानिए किन कारणों के चलते दिल्ली सरकार ने लिए वीकेंड लॉकडाउन का फैसला?
दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है। ये फैसला आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में लिया गया है।
येलो अलर्ट पर है राजधानी दिल्ली
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था। वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। जिसको लेकर पाबंदियां भी लागू कर दी गयीं हैं।
दिल्ली सीएम और बीजेपी सासंद पॉजीटिव
आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वो संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी के संक्रमित होने की खबर आई है।
दिल्ली में अस्पताल बने हॉट-स्पॉट
वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर दिल्ली के अस्पताल हॉट स्पॉट बनने लगे हैं। बीते कुछ दिन में ही एक के बाद एक पांच बड़े अस्पतालों में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में 23, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 15, आरएमएल में 11, एम्स के ट्रामा सेंटर में छह और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इन पांचों को मिलाकर दिल्ली में करीब 59 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इन अस्पतालों में करीब 80 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है।
देश में 24 घंटे में 37 हजार केस
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6 से 7 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 37,379 पहुंच गया है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है. कोविड-19 के दिल्ली और महाराष्ट्र से एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं।