IndiaIndia - World

एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को नहीं आयी रास, दिल्ली हाईकोर्ट में डाली याचिका

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया की दें अपडेट

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया मामले में किसी भी तरह के फैसले या मंजूरी को रद्द करने से जुड़े दिशा-निर्देश जारी करने की भी मांग की है। बता दें कि, जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की डिविजन बेंच इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

भूमिका और कार्यशैली की हो जांच 

स्वामी ने वकील सत्य सभरवाल के जरिए दायर याचिका में मांग की है कि, सीबीआई को एयर इंडिया के विनिवेश और प्रतिवादी अधिकारियों की भूमिका और कार्यशैली की जांच के आदेश दिए जाएं। याचिका में विनिवेश प्रक्रिया की जांच रिपोर्ट दायर करवाने की भी मांग की गई है।

क्या है मुद्दा

दरअसल 25 अक्तूबर 2021 को सरकार ने 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा संस के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। टाटा ने एयर इंडिया की खरीद के लिए 2,700 करोड़ रुपये नकद और एयरलाइन के कर्ज के 15,300 करोड़ रुपये का चुकाने का प्रस्ताव दिया है। 31 अगस्त तक एयर इंडिया पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज था। घाटे में चल रही एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपने से पहले इस कर्ज का 75 प्रतिशत या 46,262 करोड़ रुपये एआईएएचएल को सौंपा जाएगा।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: