दिल्ली के मेट्रो स्टेशंस पर लिखे खालिस्तानी नारे, PM Modi को दी गई धमकी
G-20 सम्मेलन से पहले माहौल खराब करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 समिट से पहले दिल्ली में मेट्रो स्टेशंस पर खालिस्तानी नारे लिखे गए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली पुलिस ने स्लोगन मिटाना शुरू किया, साथ ही केस भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मेट्रो राम गोपाल नाइक ने बताया कि इस मामले में धारा 153 ए, धारा 505 और विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
#WATCH | Pro-Khalistan slogans written on the wall of metro stations in Delhi | Deputy Commissioner of Police (Metro) G Ram Gopal Naik says, ""We received information about slogans at Nangloi PS at 11 am. A case has been registered and an investigation has been initiated.… pic.twitter.com/K0LEkYPh9n
— ANI (@ANI) August 27, 2023
इससे पहले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए वीडियो जारी किया। पन्नू ने दावा किया कि दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशंस पर खालिस्तानी समर्थकों की ओर से खालिस्तानी नारे भी लिखे गए हैं। वीडियो में पन्नू ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एसएफजे के खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के शिवाजी पार्क से पंजाबी बाग तक कई मेट्रो स्टेशंस पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं।
पीएम मोदी को दी धमकी
आतंकी पन्नू ने आगे कि यह स्लोगन शिवाजी पार्क, पश्चिम विहार, मादीपुर, उद्योग नगर, सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशन के बाहर लिखे गए हैं। इन स्लोगन में साफ लिखा है कि पंजाब, भारत का हिस्सा नहीं है। खालिस्तान जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों का नरसंहार करवा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धमकी भी दी है।
इससे पूर्व आतंकी पन्नू ने 15 अगस्त को भी माहौल खराब करने की कोशिश की थी। पन्नू ने खालिस्तान का नाम लेकर सिखों को उकसाया और दिल्ली आने के लिए कहा था। सिर्फ सिखों को ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों को भी पन्नू ने दिल्ली इकट्ठे होने की अपील की थी।