
पीएम मोदी को तेजस्वी यादव ने लिखा पत्र, बोले-आप हमारे सीएम का अपमान आप कर रहे हैं !
पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी तथा जेडीयू पर दबाव बढ़ा दिया है। सीएम नीतीश द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखने के नौ दिन बाद तेजस्वी ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी को पत्र लिख विपक्षी दलों को समय देने को कहा है।
जाति आधारित जनगणना का औचित्य बताते हुए तेजस्वी ने पत्र में लिखा कि, “उन्हें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी उनकी मांग को मानेगे।” पीएम ने अगर मिलने का समय नहीं दिया तो तेजस्वी द्वारा दो रास्ते भी सुझाए गए हैं। सभी विपक्षी दलों से उन्होंने आग्रह कर कहा कि या तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे या फिर अपने स्तर से बिहार सरकार जातिगत जनगणना कराई जाए। पीएम पर सीएम नीतीश कुमार का अपमान करने का तेजस्वी ने आरोप भी लगाया है।
शुक्रवार को तेजस्वी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अति पिछड़ी जाति के लिए 27% आरक्षण के दायरे को भी बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जब पिछड़ी जातियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है तो आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में दो बार जातीय जनगणना का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।
सभी विपक्षी दलों के साथ मैंने मानसून सत्र के दौरान सीएम से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पीएम से मिलने का समय मांगने का आश्वासन भी दिया था। चार अगस्त को उन्होंने पत्र लिखा और पीएम से समय की मांग की। एक हफ्ते से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन पीएम ने समय नहीं दिया।
तेजस्वी ने कहा कि इस दौरान बंगाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्रियों से पीएम ने मुलाकात की। लेकिन सबसे ज्यादा एमपी देने वाले राज्य और बिहार के सीएम को समय नहीं दिया जा रहा है। सीएम को इस विलंब को समझना चाहिए। एक सप्ताह से अधिक हो गया। फिर भी समय नहीं दिया जा रहा है यह कहीं न कहीं सीएम का अपमान किया जा रहा है।