
केंद्रीय मंत्री रविशंकर के बयान पर केजरीवाल का पलटवार कहा, इतनी गाली गलौज अच्छी नहीं
दिल्ली : प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर-घर राशन योजना पर कई सवाल खड़े किए जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट के माध्यम से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को जवाब दिया है ( Kejriwal retaliation ) . बता दे की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऑक्सीजन और दवा की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि दवा और ऑक्सीजन तो पहुंचा नहीं पाए घर-घर राशन पहुंचाने की बातें सिर्फ जुमला है।
यह भी पढ़े : घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, बोले…

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘आज लोग केंद्र में ऐसा नेतृत्व देखना चाहते हैं जो, पूरा दिन राज्य सरकारों को गाली देने और उनसे लड़ने की बजाय, सबको साथ लेकर चले। देश तब आगे बढ़ेगा जब 130 करोड़ लोग, सभी राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर टीम इंडिया बनकर काम करेंगे। इतना गाली गलौज अच्छा नहीं।’
यह भी पढ़े : जेएनयू की लाइब्रेरी खोलने की ज़िद में लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ऐसे में घर-घर राशन योजना लागू हो पाएगी या नहीं इस बात को कहना मुश्किल होगा क्योंकि केंद्र सरकार 1 कार्ड वन राशन की बातें कर रही है। हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र पर हमला बोला था।