
साड़ियों को और स्टाइलिश बनाने के लिए आजमा कर देखें यह ट्रेंडी ब्लाउज
भारतीय महिलाओं की पहली पसंद साड़ी बताई जाती है ऐसे में फिर मौसम कोई भी हो कपड़ा बदल जाता है लेकिन साड़ी नहीं बदलती है। भारत में महिलाएं साड़ी पहनना काफी पसंद करती है खासकर हिंदू धर्म की शादीशुदा महिलाएं साड़ी को रोजाना पहनती, हालांकि भारत के अलग-अलग राज्यों में साड़ी पहनने का तरीका बदल जाता है, और जब बात गर्मियों के दिनों में होती है तो पुराने और कॉटन के कपड़े ही सबसे ज्यादा पहने जाते हैं क्योंकि यह काफी आरामदायक होते हैं और इनमें गर्मी ज्यादा नहीं रखती है।

पहले लोग साड़ी को मात्र 1 तरीके से पहनते थे लेकिन अब साड़ी पहनने और साड़ी के स्टाइल में भी काफी ज्यादा फर्क आ चुका है वही जब गर्मियों के मौसम में किसी पार्टी या शादी में जाना पड़ जाए तो साड़ी पहन के जाना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन आज के टाइम पर स्टाइल इतना ज्यादा अब बदल चुका है कि अब इतना ज्यादा मुश्किल काम नहीं रहा महिलाओं ने इसको भी स्टाइलिश बनाकर आसान कर दिया है।
वैसे अगर आपको ढंग का कोई स्टाइल नहीं समझ आ रहा है तो आप गर्मियों के मौसम में अपनी साड़ी के स्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती है। अगर आप सिंपल साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं तो आप सिंपल साड़ी में भी काफी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं यह लोग आपके ब्लाउज के साथ एक एक्सपेरिमेंट होगा जिनके बारे में हम आपको थोड़ी सामान्य जानकारी आज इस लेख में देने वाले हैं चलिए जानते हैं कि गर्मियों में किस प्रकार के ट्रेंडी ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं जो आपकी साड़ी को परफेक्ट लुक देगा।
KeyHole नेकलाइन
गर्मियों के मौसम में कॉटन और हैंडलूम की साड़ियां काफी ज्यादा आरामदायक होती हैं इसमें ज्यादा पसीना नहीं आता है इन साड़ियों के लिए आप इस डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं की होल नेक लाइन वाले ब्लाउज पैटर्न वाली साड़ी के साथ काफी ज्यादा जलते हैं तो अगर आप भी पैटर्न वाली साड़ियां पहनने में रुचि रखती है तो ब्लाउज का यह डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
स्ट्रैपी नेक लाइन
आपने आजकल strappy neckline वाले ब्लाउज बहुत सारी हीरोइनों को पहने देखा होगा , बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस इस स्टाइल को फॉलो करती है कॉटन की साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्ट्रा पिंक लाइन ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंडी होता है ऑफिस को आजमा सकते हैं और देख सकते हैं कि यह आपके ऊपर कैसा लग रहा है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होता है और हर शेर की महिलाओं को सूट करता है।
कट आउट पैटर्न
इन दिनों टॉप हो या फिर साड़ी, कट आउट ब्लाउज पैटर्न ट्रेंड में है। इस पैटर्न के ब्लाउज में खूब सारे डिजाइन हैं। ये ब्लाउज बेहद ही स्टाइलिश दिखते हैं।
यह भी पढ़े : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप खराब चल रहा है? इन चार बातों से बढ़ सकता है प्यार
फ्रंट डीप वी नेक
इस डिजाइन में ब्लाउज फ्रंट डीप वी शेप का होता है। इसकी स्लीव्स आप अपनी पसंध से बनावाएं। किसी हेवी साड़ी के साथ इस डिजाइन का ब्लाउज सिलवाएं।