
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसके चलते एक बार फिर मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस, सपा और बसपा समेत अन्य दलों पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब उत्तर प्रदेश में कहीं प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं इसलिए प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए घोषणा पत्र लेकर आई हैं। वहीं उन्होंने सपा और बसपा को लेकर कहा कि यह दोनों ही दल अपने ही बल पर यूपी में सत्ता में रही है गठबंधन में क्या हुआ यह सभी लोग जानते हैं।
आपको बता दें कि वही यूपी टेट परीक्षा को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि दिसंबर माह में एक बार फिर यूपीटेट का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि टेट की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है और इसमें जिसका भी हाथ होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ेगा। क्योंकि प्रदेश में योगी और मोदी के सरकार ने मिलकर विकास किया है प्रदेश की जनता मोदी और योगी सरकार के कामों से खुश है जिसको लेकर देश की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से सत्ता में वापस लाएगी।