
यूपी: लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं ने शुरु किया मास्क फ़ोर्स अभियान
10 हजार मास्क बांटने का है लक्ष्य
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर का सामना पूरा देश कर रहा है। पिछली दो लहरों में जान माल का भारी नुकसान झेलने के बाद भी कई लोग न ही मास्क लगाते हैं और न ही कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हैं। ऐसे ही लोगों को मास्क लगवाने और कोरोना के प्रति जागरूक करने का जिम्मा उठाया है झांसी के युवाओं ने। जी हां, झांसी के युवाओं ने मास्क फोर्स का गठन किया है। यह फोर्स झांसी के अलग-अलग इलाकों में जायेगी और लोगों को जिनमें खासतौर से बच्चे शामिल होंगे उन्हें मास्क वितरित करेगी। इसके साथ ही युवाओं की यह फोर्स झांसी के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी जागरूक करेगी।
10 हजार मास्क बांटने का है लक्ष्य
युवाओं की इस मास्क फ़ोर्स में शामिल झांसी के हिमांशु ने बताया कि इस फोर्स के माध्यम से वह झांसी के लगभग 10 हजार लोगों को मास्क वितरित करेंगे.इसके साथ ही शहर हो या गांव हर जगह लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि झांसी के अलावा लखनऊ, पुणे, छत्तीसगढ़ तथा अन्य कई जगहों पर भी युवाओं द्वारा यह मास्क फोर्स शुरू की गई है।
2020 में भी जिला प्रशासन ने शुरु की थी ऐसी ही फोर्स
गौरतलब है कि 2020 में जब कोरोना की पहली लहर से देश जूझ रहा था, उस समय भी झांसी प्रशासन द्वारा एक मास्क फ़ोर्स की शुरुआत की गई थी। उस मास्क फ़ोर्स में झांसी पुलिस के जवान, सिविल डिफेंस के लोग,एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था।