सीनियर नेता द्वारा जताई गई आपत्ति के ट्वीट को हटाया कहा, राहुल गांधी ने पर्सनली बताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें पर्सनली बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। इसलिए मैं अपना ट्वीट वापस ले रहा हूं।
Was informed by Rahul Gandhi personally that he never said what was attributed to him .
I therefore withdraw my tweet .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 24, 2020
राहुल गांधी पर इस तरह भड़के थे कपिल सिब्बल किया था कटाक्ष भरा ट्वीट-
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए, बीते समय से अब तक कांग्रेस के लिए किए गए काम को याद दिलवाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 30 सालों में BJP के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया है। इसके बावजूद ‘हम BJP से साठगांठ कर रहे हैं। कपिल सिब्बल ने बतौर वकील कांग्रेस के प्रति अपनी सेवा का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, “राहुल गांधी का कहना है, की हम BJP से साठगांठ कर रहे हैं, राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए सफल हुआ। मणिपुर में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए पार्टी का पक्ष रखा।
कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 14 नेता जो नेहरु-गांधी परिवार से नहीं हैं