
कानपुर: मॉडलिंग की फोटोशूट कराने आयी 16 वर्षीय छात्रा से रेप का प्रयास
कानपुर के गोविंद नगर स्थित दीप होटल में मॉडलिंग की फोटोशूट कराने आयी 16 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने के बाद छात्रा से गैंगरेप के प्रयास का एक मामला सामने आया है । जहां पीड़िता किशोरी के अनुसार उसे गोविंद नगर स्थित होटल दीप के कमरा नम्बर 412 में बुलाकर उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया ।
किशोरी के चीखने चिल्लाने पर होटल स्टाफ़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके एक मित्र और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । वही किशोरी को कानपुर के डफरिन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर में किशोरी अपने छोटे भाई संग रहती है । 16 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसे यूट्यूब पर चैनल में मॉडलिंग फोटोशूट कराने के लिए कानपुर के गोविंद नगर स्थित होटल दीप के कमरा नंबर 412 में बुलाया गया था। जब वहां पहुंची तो उस कमरे में कई लोग पहले से मौजूद थे। जिसके बाद फोटोशूट के बीच उसे कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी गई। जब वह बेहोश होने लगी तो किशोरी के साथ होटल में मौजूद आरोपियों ने अश्लीलता करना शुरू कर दिया और उसके साथ सभी लोगों ने गैंगरेप का प्रयास किया ।
ये भी पढ़े :-केंद्रीय गृहमंत्री का निजी सचिव बनकर करोड़ों की ठगी,4 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक मामले में मामले में मुख्य आरोपी फ़रमान खान इटावा का रहने वाला है और उसका यूट्यूब पर उह एंड मी नाम से चैनल चलता है, फ़रमान होटल में 1 महीने से 2000 प्रतिदिन देकर होटल में ठहरा हुआ था । उसके साथ बरेली निवासी शुभम पाठक, किदवई नगर निवासी राघव, मेस्टन रोड निवासी यशु और किशोरी के एक मित्र ऋषभ को हिरासत में लिया है । इसमे राघव फ़ोटोग्राफ़र बताया जा रहा है ।
वहीं प्रशासन की ओर से इस मामले पर चार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उन पर छेड़खानी मारपीट धमकी और जबरन मादक पदार्थ पिलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है जहाँ आज पीड़िता का मजिस्ट्रेट्री बयान दर्ज कराया जाएगा ।