Uttar Pradesh

केंद्रीय गृहमंत्री का निजी सचिव बनकर करोड़ों की ठगी,4 गिरफ्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनकर नेताओं को मंत्री बनाने, विधायक व विधान परिषद का टिकट दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच ने किया। इस गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गिरोह ने इलाहाबाद निवासी महिला नेता को मंत्री बनाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। पीड़िता ने कुछ दिन पहले हजतरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

हजरतगंज थाना प्रभारी के अनुसार इलाहाबाद की रहने वाली महिला नेता रीता सिंह ने कुछ दिन पहले हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनसे बीजेपी कार्यालय पर मिले। उन्होंने अपने को केंद्रीय गृहमंत्री का करीबी बताया। उनको यूपी सरकार में मंत्री पद दिलाने का वादा किया।

इसके बदले में एक करोड़ रुपये देने को कहा। विश्वास दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ की कई तस्वीरे भी दिखाई। भरोसा होने पर जालसाजों ने टोकन मनी देेने को कहा। रीता सिंह से जालसाजों ने 4 लाख रुपये का टोकन मनी जमा कराया। इसके बाद अगले विस्तार में मंत्री बनाने का भरोसा दिया। इसके कुछ दिन बाद से बातचीत के दौरान टालमटोल करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े :-कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की हुई ऐसी हालत

ACP क्राइम ब्रांच प्रवीण मलिक के अनुसार पकड़े गये जालसाजों में दो उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से जुड़े हैं। शमीम अहदम खान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के संजय कालोनी का रहने वाला है। वहीं हसनैन अली इस्लामनगर का। एक आरोपी हिमांशु सिंह बलिया के रानीगंज का रहने वाला है। वहीं जाने आलम बरेली के नवाबगंज का रहने वाला। इस गिरोह के दो लोग अभी फरार है। बरेली के नवाबगंज का शाहिद और उधमसिंह नगर के सिसैया सितारतगंज का बब्लू उर्फ विजय। जिनकी तलाश की जा रही है।

पूछताछ में बताया कि वे छोटे स्तर के बीजेपी नेताओं को विधानसभा व विधान परिषद का टिकट दिलवाने और मंत्री बनाने के लिए खुद को बड़ा नेता और उनका पीए बनाते थे। इसके बाद बीजेपी के नेताओं को फोन कर भरोसा दिलाते थे कि उन्हें टिकट या मंत्री पद मिल जाएगा। इसके बाद टोकन मनी लेकर भाग जाते थे। आरोपितों ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके पीए के नाम पर एक करोड़ रुपये टोकन मनी मांगे थे। रीता को जालसाजों ने यूपी सरकार में मंत्री बनाने व MLC की सीट दिलाने का झांसा दिया था।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये जालसाज आरोपी काफी शातिर है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय नेता से लेकर अन्य दलों यहां तक प्रसपा के अध्यक्ष बनकर लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर भी लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों 3 से 8 लाख रुपये तक रकम ऐंठते थे। इसके बाद से कुछ दिन तक बातचीत करते। फिर मोबाइल पर उनके नंबर को ब्लॉक कर देते थे। पुलिस फरार चल रहे सदस्यों की तलाश कर रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: